Hindi, asked by br7745218, 8 months ago

(ख) इब्राहिम गार्दी ने तौबा करने से मना क्यों कर दिया?​

Answers

Answered by franktheruler
0

इब्राहिम गार्दी ने तौबा करने से मना कर दिया क्योंकि उस आत्मा की शाश्वतता पर भरोसा था तथा वह अब्दाली के हाथों अपना ईमान नहीं बेचना चाहता था

  • सन 1761 में पानीपत की लड़ाई में इब्राहिम गार्दी मराठा सेना का सेनापति था। उनकी सेना में दस हजार सैनिक थे।
  • उस लड़ाई में मराठा सेना की हार हुई तथा अब्दाली जीत गया। इब्राहिम गार्दी घायल हो गया था व पकड़ा गया।
  • इब्राहिम को मरना कबूल था परन्तु अब्दाली के हाथो अपना ईमान नहीं बेचना चाहता था। जब धर्म का नाम लेकर अब्दाली उसे बरगलाने लगा तब इब्राहिम ने अब्दाली को स्पष्ट किया कि राम व रहीम एक ही है। यह सुनकर अब्दाली का खून खौल गया तथा उसने इब्राहिम गार्दी के टुकड़े टुकड़े करने का अदेश दिया इस पर इब्राहिम ने कहा कि शरीर मर सकता है परन्तु आत्मा नहीं मर सकती। आत्मा शाश्वत है।

#SPJ1

Similar questions