Hindi, asked by kuldipdabhi353, 6 months ago

ख) इस कविता में मारी के प्रति व्यक्त विचारों पर टिप्पणी लिखिए कविता का नाम - घर मै विधवा रही पटोहू लछमी थी​

Answers

Answered by nagodrsantosh
16

Explanation:

is Kavita me Mari ke prati baykt bicharo pr tippdi likhiye Kavita ka name Ghar me bidhba rahi patohu lachmi thi

Answered by aliyasubeer
0

Answer:

प्रस्तुत काव्यांश पाठ्यपुस्तक आरोह भाग-1 में संकलित कविता ‘वे आँखें’ से लिया गया है इसके रचयिता सुमित्रानंदन पंत हैं।

Explanation:

  • इस कविता में, कवि ने भारतीय किसान के भयंकर शोषण व दयनीय दशा का वर्णन किया है।
  • व्याख्या-किसान की पारिवारिक स्थिति का वर्णन करते हुए कवि बताता है कि उसकी पत्नी दवा-दारू के अभाव में मर गई।
  • उसके पास संसाधनों की इतनी कमी थी कि वह उसका इलाज भी नहीं करा सका।
  • यह सोचकर उसकी आँखों में आँसू आ जाते हैं। पत्नी की मृत्यु के बाद उस पर आश्रित किसान की नन्हीं बच्ची भी दो दिन बाद मर गई।
  • किसान के घर में उसकी विधवा पुत्रवधू बची हुई थी। उसका नाम लक्ष्मी था, परंतु उसे पति को मारने वाला समझा जाता था।
  • समाज में पति की मृत्यु होने पर उसकी पत्नी को हत्या का जिम्मेदार मान लिया जाता है। एक दिन कोतवाल ने उसे बुलवाकर उसकी इज्जत लूटी।
  • लाज के कारण उसने कुएँ में कूदकर आत्महत्या कर ली। इस प्रकार से किसान का पूरा परिवार ही बिखर गया था।
Similar questions