Hindi, asked by skumari30712, 15 hours ago

(ख) इस प्रश्नया में 40 बहुविकल्पीय प्रश्न है। प्रत्येक । अंक का है।
(1) प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प दिए गए हैं, जिनमें कोयल एक उतर काही है। ओमकार इसा याय (OMRA
में उपयुक्त गोले को काला करके सही उत्तर इगित करें।
खण्ड 'ar
चिच्याकित गाश को ध्यानपूर्वक पहुँ तथा नीचे दिए गए प्रश्नों को उत्तर लिखें
आदमी की पहचान उसकी भाषा से होती है और भाषा संस्कार से बनती है। जिसके जैसे सरकार होने से
जब कोई आपथी भाषा बोलला है तो साथ में उसके संस्कार भी बोलते हैं। यही कारणा है कि भाषा में शिक्षक शामिल
गुरूतर और चुनौतीपूर्ण है। परपरागत रूप में शिक्षक की भूमिका इन तीनों कौशलों सदा बोलना, बहकाना भी लिया
स्यीस्थित कर दी गई है। केवल यांत्रिक कौशल किसी जीती जागली भाषा का उदाहरणा नहीं हो सकते है मोचना और मसाला
करचा दो ऐसे कारक है जिनमें भाषा सही आकार पाती है। इसके बिना भाषा संस्कार नहीं बन सकती इसके बिना
का लम्बा सफर नहीं लग कर सकती है। इनके बिना कोई भाषा किसी देश या समाज की बाइकन वही वन समाती या
स्वप्रेषण ही भाषा नहीं है। दर्द और मुस्कान के बिना कोई भी भाषा जीवत नहीं हो सकती।
आदमी की पहचान किससे होती है?
(1) उसकी भाषा से
(2) उसके पहनावे से
(3) उसके खान-पान से
(4) उसकी शिक्षा से
भाषा के कौशल कौन-कौन से हैं?
(1) पहन
(2) लिखना
(3) बोलना
(4) उपर्युक्त सभी
आदमी की भाषा से उसके बारे में क्या पता चलता है ?
(1) वह कितना पढ़ा लिखा है।
(2) वह कितना समृद्ध है।
(3) उसके संस्कार कैसे हैं।
(4) वह कितना चतुर है।
कोई भाषा किसके बिना जीवत नहीं हो सकती?
(1) बर्व और मुस्कान के बिना।
(2) अभ्यास के बिना।
(3) समर्थन के बिना।
सोचना और महसूस करना दो ऐसे कारक है, जिसमें सही आकार पाती।
(1) भाषा
(3) शिक्षा
(4) खान-पान
निम्नलिखित काव्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़े एवं नीचे दिए प्रश्नों के उत्तर में
नम या किसलवार?
5.
1.​

Answers

Answered by adityagaming753
0

Answer:

ggwisisjsjwnababajwjwwke

Similar questions