Hindi, asked by 22tapan7990038846, 18 days ago

(ख) इस सत्र में पढ़ी गई किस कविता में फागुन के प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन किया गया है? उसे अपने शब्दों में व्यक्त कीजिए।​

Answers

Answered by xq10riya
35

Explanation:

HERE IS UR ANSWER !!!!!!!!!

Attachments:
Answered by Jasleen0599
10

फागुन की उत्कृष्टता विभिन्न ऋतुओं और महीनों से बढ़कर है। अभी चारों ओर वनस्पति जीवन है।

  • खेतों में परिपक्व होने के लिए कुछ फसलें तैयार की जाती हैं। पीली सरसों के फूल की चादर फैली हुई है।
  • पौधे और शाखाएं सुंदर फूलों से अलंकृत हैं। प्राणियों का मस्तिष्क प्रफुल्लित हो जाता है। ऐसा लगता है कि इस महीने में सामान्य भव्यता छा गई है।
  • फागुन की अवधि में तेज हवाएं चलती हैं, जिससे पत्तों की हलचल के बीच शाम और शाम की आवाज आती है।
  • यह सुनकर शायद फागुन आराम कर रही है। कलाकार फागुन को इन हवाओं में लेते हुए देख रहा है।
  • इस प्रकार लेखक ने फागुन को मूर्त रूप दिया है।
Similar questions