ख) जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए उपयोगी
पदार्थ है
i) धावन सोडा
_iii) बेकिंग सोडा
ii) फिटकरी
iv) विरंजक चूर्ण। 1
Answers
Answered by
4
Answer:
विरंजक चूर्ण
add in brainlist
Answered by
4
सही विकल्प होगा...
✔ iv) विरंजक चूर्ण
स्पष्टीकरण ⦂
जल को जीवाणुरहित बनाने के लिए ‘विरंजक चूर्ण’ का उपयोग किया जाता है।
- विरंजक चूर्ण एक ऐसा रसायन होता है, जिसमें कई तरह के शक्तिशाली जीवाणु नाशक गुण होते हैं। इसी कारण इसे जल को जीवाणु रहित बनाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
- जल को जीवाणुरहित बनाने के लिये विरंजक चूर्ण के साथ-साथ क्लोरीन का भी उपयोग किया जाता है।
- धावन सोडा का प्रयोग कपड़ा धोने आदि के कार्य में किया जाता है।
- बेकिंग सोडा का का प्रयोग रसोईघर खाना पकाने में किया जाता है।
- फिटकरी का प्रयोग भी कई तरह के कार्य और औषधीय उपचार के रूप में किया जाता है।
Similar questions