Hindi, asked by madhurichandrawanshi, 10 months ago

खुले आकाश में चिड़िया और सागर के माध्यम से लेखक के संदेश देना चाहता है​

Answers

Answered by Anonymous
48

घ. चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक क्या संदेश देना चाहते हैं?

उत्तर - चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक यह संदेश देना चाहते हैं कि-

• विपक्षी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसमें तब तक ही हिम्मत होती है जब तक सामनेवाला मुकाबला नहीं करता।

• मुकाबला कमजोर आदमी को भी शक्तिशाली बना देता है।

• हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। हमें अपने ऊपर हो रहे अन्याय का विरोध करना आना चाहिए।

• हमें अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए।

• हमें मैदान में तब तक डटे रहना चाहिए जब तक जीत हासिल न हो।

Similar questions