खुले आकाश में चिड़िया और सागर के माध्यम से लेखक के संदेश देना चाहता है
Answers
Answered by
48
घ. चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक क्या संदेश देना चाहते हैं?
उत्तर - चिड़ियों और शारकों के माध्यम से लेखक यह संदेश देना चाहते हैं कि-
• विपक्षी चाहे कितना भी ताकतवर क्यों न हो, उसमें तब तक ही हिम्मत होती है जब तक सामनेवाला मुकाबला नहीं करता।
• मुकाबला कमजोर आदमी को भी शक्तिशाली बना देता है।
• हमें अपनी लड़ाई खुद लड़नी चाहिए। हमें अपने ऊपर हो रहे अन्याय का विरोध करना आना चाहिए।
• हमें अपने काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहिए।
• हमें मैदान में तब तक डटे रहना चाहिए जब तक जीत हासिल न हो।
Similar questions