Hindi, asked by sudhanshu2198, 11 months ago

खाली कटोरों में वसंत का उतरना' से क्या आशय है ?

Answers

Answered by poornavarshithaa00
3

Answer:

Cannot understand the question.

Sorry

Answered by bhatiamona
6

खाली कटोरों में वसंत का उतरना' से क्या आशय है की भिखारी को भीख मिलने लगी है |

इससे पहले उन्हें कभी भी भीख नहीं मिल रही थी| गंगा के घाटों में भिखारी भिक्षा की उम्मीद पर आँखें बिछाए बैठे हुए थे लेकिन उनके भिक्षा पात्र खाली ही थे। अचानक से घाट पर भीड़ बढ़ने लगी है और लोग उन्हें भिक्षा दे रहे है| भिक्षा मिलने से उन के खाने-पीने की सभी चिताएँ थोड़ी देर के समाप्त हो गई है और वह सब के चेहरों पर प्रसन्नता दिखाई दे रही थी| इसलिए कवि इस स्थिति को खाली कटोरों में वसंत का उतरना कहा है , जैसे एक दम से उन्हें भिक्षा मिल जाती है| जिस प्रकार वसंत ऋतु में पत्तों की पतझड़ शुरू होती है|

Similar questions