(ख) लिखित प्रश्न 1. डॉ० अंबेडकर का सबसे बड़ा योगदान क्या है? 2. उनका जन्म कब और कहाँ हुआ था? उनके बचपन का नाम क्या था? 3. बालक भीम का बचपन कैसे बीता? 4. भीमराव अंबेडकर की शिक्षा-दीक्षा के बारे में लिखो। 5. डॉ० अंबेडकर के गुणों पर प्रकाश डालो। 6. समाज-सेवा के क्षेत्र में डॉ० अंबेडकर ने क्या कार्य किया? 7. डॉ० अंबेडकर को किन-किन कटु अनुभवों का सामना करना पड़ा था? 8. धार्मिक दृष्टि से डॉ० अंबेडकर बौद्ध धर्म में क्यों विश्वास करने लगे थे?
Answers
Answer:
1) डॉ भीमराव अंबेडकर ने न सिर्फ देश का संविधान बनाने में अहम भूमिका निभाई बल्कि एक इकॉनमिस्ट के तौर पर भी उन्होंने देश के निर्माण में बड़ा योगदान किया
2) भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। उनके बचपन का नाम भीम था।
3) बालक भीम को बचपन में छुआछूत के कटु अनुभव झेलने पडे। एक दिन भर्ंकर वषाय से बचने के मलए वे एक सवणय जानत के मामलक के बरामिे में खडे हो गए थे।
4) भीम राव आम्बेडकर ने देश के निर्धन और बंचित समाज को प्रगति करने का जो सुनहरी सूत्र दिया था , उसकी पहली इकाई शिक्षा ही थी । इससे अन्दाज़ा लगाया जा सकता है कि वे गतिशील समाज के लिये शिक्षा को कितना महत्व देते थे । उनका त्रि सूत्र था- शिक्षा,संगठन और संघर्ष । वे आह्वान करते थे , शिक्षित करो , संगठित करो और संघर्ष करो ।
5) . आंबेडकर विलक्षण एवं अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे, उनके व्यक्तित्व में स्मरण शक्ति की प्रखरता, बुद्धिमत्ता, ईमानदारी, सच्चाई, नियमितता, दृढ़ता, प्रचंड संग्रामी स्वभाव का मणिकांचन मेल था। वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण-कामना, संतुलित समाज रचना में उत्सर्ग कर दिया।
6) भारत में आर्थिक नियोजन तथा समकालीन आर्थिक मुद्दें व दीर्घकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जिन संस्थानों को स्वतंत्रता के पश्चात स्थापित किया गया उनकी स्थापना में डॉ. अम्बेडकर का अहम योगदान रहा। सामाजिक क्षेत्रः अम्बेडकर का सम्पूर्ण जीवन भारतीय समाज में सुधार के लिए समर्पित था।
7) I don't know, sorry
8) आंबेडकर ने हिंदू धर्म छोड़ने की घोषणा 1936 में ही अपने भाषण जातिभेद का उच्छेद यानी एनिहिलेशन ऑफ कास्ट में कर दी थी लेकिन उन्होंने धर्म परिवर्तन 1956 में जाकर किया. ... इसलिए उन्होंने अपने अनुयायियों के साथ बौद्ध धम्म ग्रहण किया.
Explanation:
Please mark me as brainlist
7) डॉo भीमराव अम्बेडकर को बचपन से ही छुआ - छूत के बरे कटु अनुभव का सामना करना पड़ा। उच्च जाति के लोग उन्हें आने नहीं देते थे तथा नई उनके बाल नहीं काटता था। संस्कृत अध्यापक उन्हें शिक्षा नहीं देते थे।