खेल महाकुंभ में असफल अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर सखी को आश्वासन पत्र
Answers
Answer:
एनबीटी न्यूज, गुड़गांव : \Bखेल महाकुंभ को लेकर खेल प्रतियोगिताओं की सूची खेल निदेशालय की ओर से जारी कर दी गई है। इसमें इस बार 15 खेलों को जगह मिली है और केवल जिला और स्टेट लेवल पर ही खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल निदेशालय ने सभी जिला खेल व युवा कार्यक्रम अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वह 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएं। स्पोर्ट्स कलैंडर के अनुसार पहले जिला स्तर पर खेलों का आयोजन 7 से 18 अक्टूबर के बीच होना था, लेकिन त्योहार और चुनाव को देखते हुए तारीख आगे बढ़ा दी गई है। स्टेट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिताओं को अभी री-शेड्यूल नहीं किया गया है। यह पहले 21 से 31 अक्टूबर के बीच होने थे।
15 खेल प्रतियोगिताओं में 6 टीम इवेंट और 9 एकल प्रतियोगिताएं शामिल हैं। इनमें आर्चरी, एथेलेटिक्स, बॉस्केटबॉल, बॉक्सिंग, फुटबॉल, जिम्नैस्टिक, हैंडबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, वॉलीबॉल, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, वुशु और ताइक्वांडो प्रतियोगिताएं शहर के अलग-अलग मैदानों में आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में जिला स्तर पर पहले स्थान पर एकल वर्ग में 2 हजार, ग्रुप इवेंट में 15 सौ की राशि प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को दी जाएगी। वहीं स्टेट लेवल पर एकल वर्ग में प्रथम स्थान पर 5 हजार और टीम इवेंट में 3 हजार की राशि मिलेगी।
\B14 लाख 8 हजार रुपये की इनामी राशि
\Bजिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्राइज मनी के तौर पर खिलाड़ी पर 14 लाख 8 हजार रुपये की राशि खर्च होगी। जिसमें प्रथम आने वाले खिलाड़ियों पर 6 लाख 36 हजार, दूसरे स्थान पर 4 लाख 54 हजार और तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ियों पर 3 लाख 18 हजार की राशि खर्च की जाएगी। वहीं प्रत्येक बच्चे पर एक दिन की डाइट पर 50 रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐसे में एक डिस्ट्रिक्ट के लिए विभाग 18 लाख 58 हजार की राशि खर्च करेगा। ऐसे में 22 जिलों पर 4 करोड़ 8 लाख 76 हजार रुपये की राशि निदेशालय खर्च करने जा रहा है। बजट जारी करने के साथ ही निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि जिला स्तरीय खेल महाकुंभ को सफल बनाने के लिए एक कमिटी का भी गठन करें। वहीं प्रतियोगिताओं के बाद पूरी रिपोर्ट और खर्च का विवरण भी देना होगा।
undefined
प्रश्न- इनमें से किस काल्पनिक शहर का निर्माण आर.के. नारायण ने किया था?
आसपास के शहरों की खबरें
फरीदाबाद
दिल्ली
पलवल
रेवाड़ी
नोएडा
गुरुग्राम: सबसे ज़्यादा पढ़े गए
नमाज पर गुरुग्राम में फिर हुआ बवाल, हिंदू संगठनों का विरोध, 20 लोग हिरासत में
दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 4 जिलों में 17 नवंबर तक बंद किए सभी स्कूल
गुड़गांव में सड़क किनारे ईंटों से टकराई तेज रफ्तार कार, हादसे में 5 लोगों की मौत
IAS कोटे से आर्मी या DRDO में नौकरी लगवा दूंगा... बोलकर झांसे में लेता था, फर्जी अफसर गिरफ्तार
'मैंने ही 1971 की जंग में आपके बेटे को शहीद किया था...' एक ऐसा कबूलनामा जिसने एक ब्रिगेडियर को हिला दिया, आप भी नहीं रोक पाएंगे आंसू