Hindi, asked by Yatharth85204, 1 year ago

खेल प्रशिक्षक नियुक्त करने हेतु प्रधानाचार्य को पत्र

Answers

Answered by awww12
1

Answer:

pls translate into English

Answered by RaghavBhardwaj95
3

सेवा में ,

प्रधानाचार्य  महोदय ,

महाराणा प्रताप  स्कूल  ,

कोटा , राजस्थान  

विषय : खेल प्रशिक्षक नियुक्त करवाने हेतु पत्र  

महोदय ,

सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र हूँ। जब से हमारे स्कूल का नया सत्र बैठा है , हमारे पास कोई खेल प्रशिक्षक नहीं है।  इससे हमारा बहुत नुक्सान हो रहा है।  अगामी मास में हमारी राज्य  स्तरीय प्रतियोगिता है। प्रशिक्षक न होने के कारण हमारा अभ्यास नहीं हो पा रहा है। अतः  आपसे  विनम्र प्रार्थना  है कि जल्द से जल्द नया खेल प्रशिक्षक नियुक्त करें। इसके लिए हम सभी छात्र आपके आभारी रहेंगे।

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी छात्र,

सोहन  

कक्षा -दसवीं

Similar questions