(ख) माचिस की तीली एवं मोमबत्ती जलाने पर कौन सी ऊर्जा, किस ऊर्जा में परिवर्तित होती है?
Answers
Answer:
Explanation: Don't you know English?????
यदि हम माचिस की तीली या मोमबत्ती जलाते हैं, तो माचिस की तीली जलाने पर या मोमबत्ती जलाने पर उसमें संचित रसायनिक ऊर्जा का रूपांतरण ऊष्मीय ऊर्जा और प्रकाशीय ऊर्जा में हो जाता है।
Explanation:
ऊर्जा रूपांतरण एक प्रक्रिया है, क्योंकि ऊर्जा को ना तो उत्पन्न किया जा सकता है ना ही नष्ट किया जा सकता है। ऊर्जा को एक रूप से दूसरे रूप में रूपांतरित ही किया जा सकता है। उपरोक्त प्रक्रिया में भी माचिस की तीली या मोमबत्ती में संचित रसायनिक ऊर्जा ऊष्मीय ऊर्जा तथा प्रकाश ऊर्जा में रूपांतरित हो रही है। कुछ अन्य उदाहरणों में जैसे भाप का इंजन या डीजल का इंजन या किसी वाहन के इंजन में ईंधन द्वारा जैसे कि भाप, डीजल या पेट्रोल द्वारा दहन किया संपन्न होती है और यह ऊष्मीय ऊर्जा यांत्रिक ऊर्जा में बदल जाती है, यही ऊर्जा रूपांतरण है।