Hindi, asked by joyee7532, 1 year ago

(ख) “मोल-भाव करके लाया हूँठोक-बजाकर देख लिया।” अगर तुम्हें अपने लिए कोई खिलौना खरीदना हो तो तुम कौन-कौन सी बातें ध्यान में रखोगे?

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

अगर मुझे  अपने लिए कोई खिलौना खरीदना होता था , मैं सबसे पहले अपनी पसंद का खिलौना देखती थी जो मुझे अच्छा लगता था |  

सबसे पहले उसकी कीमत पूछती हूं। फिर उसे हाथ में लेकर देखती हूं कि कहीं कुछ टूटा तो नहीं है। खिलौना अच्छे से चल रहा है या नहीं | उसका कोई स्क्रू तो नहीं ढीला है। मैं देखूंगी खिलौना पुराना तो नहीं है | खिलौना कभी कभी दुकानदार पुरानी चीजें भी महंगे दामों पर दे देते हैं। इसके अलावा ये भी देखती हूं खिलौना अच्छे प्लास्टिक से  बना है या नहीं। गिरने पर टूटेगा तो नहीं। पसंद आने के बाद ही उसपर मोल भाव करता हूं। 100 रुपये की चीज को 80 रुपये के दाम में तुड़वा लेता हूं।

Similar questions