ख. मिशन 'मशाल' क्या था?
Answers
¿ मिशन 'मशाल' क्या था?
✎... ‘मिशन मशाल’ अभियान था, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारत के 8 जांबाज योद्धाओं ने अंजाम दिया था। इस अभियान में भारत के 8 जांबाज लड़ाकू विमान पायलटों ने पाकिस्तान के अटक नामक तेल शोधक कारखाने को ध्वस्त किया और वहाँ से सही-सलामत वापस लौटना लगभग असंभव सा था, वहां से सभी जांबाज पायलट हमला करने के सकुशल भारतीय सीमा में लौट भी आए थे।
3 दिसंबर 1971 को अंजाम दिए गए इस अभियान में अभियान दल का मुखिया कैप्टन राकेश था, जिनके साथ अन्य पायलट साथी थे, डिसूजा, ग्रेवाल, रमन, धामी और धींगड़ा और दो अन्य थे। इन आठों जांबाज सिपाहियों ने कैनबरा जहाज विमानों की सहायता से पाकिस्तान के तेल शोधक कारखाने को ध्वस्त कर दिया। इनके विमान पाकिस्तानी विमानों ने घेर लिए और उन पर आक्रमण कर दिया।
लेकिन चारों जांबाज सिपाही वीरता पूर्वक अपने विमानों द्वारा लड़ते हुए सकुशल भारतीय सीमा में वापस लौट आए थे। इस युद्ध में उनके कैनबरा विमान छतिग्रस्त भी हो गए, लेकिन आठों जांबाज सिपाही अभिमन्यु की भाँति चक्रव्यूह तोड़कर वापस लौट आये, ये भी अपने आप में एक आश्चर्यजनक घटना थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○