(ख) मम्मी और महरी के काम में तुम्हें जो कुछ समानता और असमानता नजर आती है, उसे अपने ढंग से बताओ।
Answers
मम्मी और महरी के काम में मुझे जो कुछ समानता और असमानता नजर आती है, वो निम्न प्रकार से है :
मम्मी और महरी (काम करने वाली) दोनों का काम साफ़ सफाई करने का (झाड़ू पोछा करने का) ,खाना पकाने का , सब्जी काटने का, कपड़े धोने का, बर्तन धोने का जैसे अनेक काम करते हैं।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि दोनों के इन कामों में समानता है । परंतु जब मम्मी खाना बनाती हैं तो उनके द्वारा बनाया गया खाना बहुत ही स्वादिष्ट और मजेदार होता है। क्योंकि जब कोई भी मां अपने घर वालों के लिए भोजन बनाती है तो उसमें बहुत सारा प्यार और दुलार भी डालती है। परंतु जब महरी कोई भी काम करती है तो वह केवल तनख्वाह के लिए करती है। परंतु मम्मी कभी भी किसी भी काम का कोई पैसा नहीं लेती ।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न:
(क) कविता में फ़र्श पर कौन-कौन और क्या-क्या करते हैं?
https://brainly.in/question/17211949
"और इस तरह लिखती है हर रोज़ एक कविता फ़र्श पर।"कविता में फ़र्श पर काम करने को भी कविता लिखना बताया गया है। फर्श के अतिरिक्त अन्यत्र भी तुम कुछ लोगों को काम करते हुए पा सकते हैं। उनमें से तुम जिन कामों को कविता लिखना बता सकते हो, बताओ और उसके कारण भी बताओ।
https://brainly.in/question/11375238
Explanation:
मम्मी और महरी दोनों साफ़ सफाई करने, खाना बनाने, कपड़े धोने, बर्तन मांजने जैसे कार्य करते हैं इस प्रकार दोनों के इन कार्यों में समानता है| परंतु जब मम्मी खाना पकाती हैं तो उनके द्वारा बनाया गया खाना बहुत ही स्वादिष्ट होता है| जब माँ खाना बनाती है तो अपनो के लिए उसमें अपना प्यार, दुलार का तड़का भी लगाती है| परंतु जब महरी खाना बनाती है तो वह केवल पैसों के लिए करती है। महरी हर काम के पैसे लेती है। परंतु मम्मी कभी कोई मांग नहीं करती ना ही कुछ माँगती है। वह केवल प्यार देती है!