Hindi, asked by Rushque530, 9 months ago

तुमने इस कविता में एक कवि, जिसने इस कविता को लिखा है, उसके बारे में जाना और इसी कविता में एक और कवि कालिदास के बारे में भी जाना। अब तुम बताओ-(क) तुम्हारे प्रदेश और तुम्हारी मातृभाषा में तुम्हारी पसंद के कवि कौन-कौन हैं? (ख) उनमें से किसी एक कवि की कोई सुंदर-सी कविता, जो तुम्हें पसंद हो, को हिंदी में अनुवाद कर अपने साथियों को दिखाओ।

Answers

Answered by nikitasingh79
5

(क) मेरे प्रदेश और मेरी मातृभाषा में मेरे  पसंद के कवि निम्न हैं :  

कबीरदास, मैथिलीशरण गुप्त, जयशंकर प्रसाद, महादेवी वर्मा, हरिवंश राय बच्चन,सुमित्रानंदन पंत , सूरदास, मीरा है।

(ख) उनमें से किसी एक कवि की कोई सुंदर-सी कविता, जो तुम्हें पसंद हो, को हिंदी में अनुवाद कर अपने साथियों को छात्र अपने अध्यापक और माता-पिता की मदद से सुनाएं।

 

कुछ अतिरिक्त जानकारी :  

** यह प्रश्न कक्षा आठ दूर्वा नामक पुस्तक के 'आषाढ़ का पहला दिन ' पाठ से लिया गया है। यह पाठ एक कविता है। ‌ इस भेंट वार्ता के रचयिता भवानी प्रसाद मिश्र’ है ‌।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न‌:  

कवि अपनी कल्पना से शब्दों के हेर-फेर द्वारा कुछ चीजों के बारे में ऐसी बातें कह देता है, जिसे पढ़कर बहुत अच्छा लगता है। तुम भी अपनी कल्पना से किसी चीज के बारे में जैसी भी बात बताना चाहो, बता सकते हो। हाँ, ध्यान रहे कि उन बातों से किसी को कोई नुकसान न हो। शब्दों के फेर-बदल में तुम पूरी तरह से स्वतंत्र हो।

https://brainly.in/question/11374845

क्या होगा-(क) अगर वर्षा विलकुल ही न हो। (ख) अगर वर्षा बहुत अधिक हो। (ग) अगर वर्षा बहुत ही कम हो। (घ) वर्षा हो मगर आँधी-तूफान के साथ हो।(ङ) वर्षा हो मगर तुम्हारे स्कूल में छुट्टियाँ हों।

https://brainly.in/question/11374863

Answered by mayankb12367
0

Answer:

hiiiii8iiiiiii I am mayank

Similar questions