Hindi, asked by vaishnavi904, 6 months ago

खून को 'भानुमती का पिटारा'क्यों कहा जाता हैं? ​

Answers

Answered by rajnish2003
1

Explanation:

क्योंकि रक्त दिखने में तो द्रव की भांति होता है परन्तु इसके विपरीत उसके अंदर एक अलग दुनिया का ही प्रतिबिम्ब होता है। रक्त दो भागों में विभाजित होता है - एक भाग तरल रूप में होता है जिसे हम प्लाज़्मा के नाम से जानते हैं, दूसरे भाग में हर प्रकार व आकार के कण होते हैं। कुछ सफ़ेद होते हैं तो कुछ लाल, और कुछ रंगहीन होते हैं। ये सब कण प्लाज़्मा में तैरते रहते हैं। रक्त का लाल रंग लाल कणों के कारण होता है क्योंकि रक्त की एक बूंद में इनकी संख्या करीब चालीस से पचपन लाख होती है। इनकी इसी अधिकता के कारण रक्त लाल प्रतीत होता है। इनका कार्य ऑक्सीजन को शरीर के एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाना होता है। लाल कण के बाद सफ़ेद कणों का कार्य रोगाणुओं से हमारी रक्षा करना होता है और जो रंगहीन कण होते हैं जिन्हें हम बिंबाणु कहते हैं। इनका कार्य घाव को भरने में मदद करना होता है। इस प्रकार रक्त की एक बूँद अपने में ही जादुई दुनिया को समेटे हुए है जिसके लिए 'भानुमती का पिटारा' कहना सर्वथा उचित है।

MARK ME AS BRAINLIST AND FOLLOW ME

Answered by neetasalve123
0

Answer:

रक्त दिखने में लाल रंग का सामान्य द्रव होता है परंतु सूक्ष्मदर्शी से देखने पर रक्त में लाल रक्त कण, श्वेत रक्त कण , बिंबाणु और प्लाज्मा पाए जाते हैं। इसी विविधता के कारण रक्त को “भानुमती का पिटारा” कहा जाता है।

Similar questions