खून कितने प्रकार के होते है ? अ 1 ब 2 स 3 द 4 ए 7
Answers
Answer:
Explanation:
इस प्रश्न को ध्यान में रखते हुए अगर जवाब दिया जाए तो इसका सही आंसर ऑप्शन ब है जिसके अनुसार खून दो प्रकार के होते हैं-
1. Positive
2. Negative
वैसे देखा जाए तो खून 8 प्रकार के होते हैं। अगर आप अपने परिवार में ही पूछेंगे तो कई लोग अलग-अलग ब्लड ग्रुप के होते हैं.
1. A+ अगर आपका रक्त समूह ए पॉजीटिव है तो आप ए पॉजीटिव, ए नेगेटिव, ओ पॉजीटिव और ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप का ब्लड ले सकते हैं।
2. B+ बी पॉजीटिव ब्लड ग्रुप वाले लोगों को बी पॉजीटिव, बी नेगेटिव, ओ पॉजीटिव और ओ नेगेटिव ब्लड ग्रपु का रक्त चढ़ाया जा सकता है।
3. AB+ एबी पॉजीटिव यूनिवर्सल रिसीवर होता है। यानी उसे एबी पॉजीटिव, एबी नेगेटिव, ओ पॉजीटिव, ओ नेगेटिव, ए पॉजीटिव, ए नेगेटिव तथा बी पॉजीटिव व बी नेगेटिव कोई भी रक्त चढ़ाया जा सकता है।
4. O+ ओ पॉजीटिव को यूं तो यूनिवर्सल डोनर कहा जाता है, लेकिन जब आप रक्त रिसीव करने की होती है, तो उन्हें केवल ओ नेगेटिव और ओ पॉजीटिव रक्त ही चढ़ाया जा सकता है।
वहीं यह चारों ब्लड ग्रुप नेगेटिव में भी पाए जाते हैं जैसे-
1. A- जिन लोगों का ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है उन्हें ए नेगेटिव और ओ नेगेटिव वाले लोगों का ब्लड ही चढ़ाया जा सकता है.
2. B- बी नेगेटिव वाले लोगों को जरूरत पड़ने पर बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव रक्त समूह का रक्त ही चढ़ाया जा सकता है।
3. AB- ऐसे लोगों को जरूरत पड़ने पर एबी नेगेटिव, ए नेगेटिव, बी नेगेटिव और ओ नेगेटिव ब्लड ग्रुप चढ़ाया जा सकता है।
4. O- ओ नेगेटिव वाले लोग केवल ओ नेगेटिव रक्त की रिसीव कर सकते हैं।
इस तरह से खून के 8 प्रकार होते हैं