Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago


पाँच प्रमुख निपात शतदों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए​

Answers

Answered by sriunugoud243
2

Explanation:

किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है।

जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश।

उदाहरण- तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा।

तुमने तो हद कर दी।

कल मै भी आपके साथ चलूँगा।

गांधीजी को बच्चे तक जानते है।

धन कमा लेने मात्र से जीवन सफल नहीं हो जाता।

नीरव खाने के साथ पानी भी पिता था।

Answered by sanskarpatel18
4

Hello brother....

.

.

किसी भी बात पर अतिरिक्त भार देने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया जाता है उसे निपात कहते है। जैसे- तक, मत, क्या, हाँ, भी, केवल, जी, नहीं, न, काश। उदाहरण- तुम्हें आज रात रुकना ही पड़ेगा। तुमने तो हद कर दी।

Similar questions