ख
पूर्वकालिक क्रिया किसे कहते हैं?
(i) जिसमें दो कर्म हों
(iii) जो मुख्य क्रिया से पहले हो
(ii) जो संज्ञा या सर्वनाम से बने
(iv) जिस क्रिया में दो पद हों
Answers
Answered by
0
Answer:
iii)jo mukhya kriya se pehle ho
Answered by
0
Explanation:
पूर्वकालिक क्रिया – जब किसी वाक्य में दो क्रियाएँ प्रयुक्त हुई हों तथा उनमें से एक क्रिया दूसरी क्रिया से पहले संपन्न हुई हो तो पहले संपन्न होनेवाली क्रिया पूर्वकालिक क्रिया कहलाती है। इन क्रियाओं पर लिंग, वचन, पुरुष, काल आदि का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। ये अव्यय तथा क्रिया विशेषण के रूप में भी प्रयुक्त होती हैं।
Similar questions