ख) 'स्वच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए किसी राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के
संपादक को पत्र लिखिए।
Answers
'स्वच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए किसी राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
दैनिक समाचार पत्र,
विषय: 'स्वच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने की अपील करते हुए किसी राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र के संपादक को पत्र
महोदय,
मेरा नाम श्याम शर्मा है , मैं शिमला जिले का रहने वाला हूँ | मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक समाचार पत्र के माध्यम से 'स्वच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने की अपील करना चाहता हूँ| मैं अपने शहर को स्वच्छ बनाना चाहता हूँ| 'स्वच्छ भारत' अभियान को सफल बनाने के लिए मैं शहर के सभी युवा पीढ़ी , बच्चों , बड़ो , बुजुर्गों से सहयोग की अपील करना चाहता हूँ| 9-10-2020 रविवार को 'स्वच्छ भारत आभियान में सभी का सहयोग चाहिए| 'स्वच्छ भारत' अभियान का उद्देश्य जनता को स्वच्छता की और उजागर करना है| हम भी को अपना कर्तव्य मान कर इस अभियान में शामिल में होना है|
अपने देश को 'स्वच्छ भारत' बनाना है| आशा है कि आप मेरी अपील को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। नागरिकों की नई सोच और सकारात्मक सोच के साथ देश की प्रगति में अपना योगदान कर सकते है |
धन्यवाद!
भवदीय,
श्याम शर्मा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/13280749
Aapane Ek Kavita likhi Hai Iske Prakashan Hetu Dainik Jagran ke sampadak ko Patra likhiye
Explanation:
Answer is Attached In picture
![](https://hi-static.z-dn.net/files/d93/cb7956d7b40723b19e2c47cceb5c5caf.jpg)