Hindi, asked by dhirendra1481998, 6 months ago


(ख) समाज में सरचनात्मक परिवर्तन किस -पक्रिया से आते हैं​

Answers

Answered by deepbukkal
1

Answer:

समाज एक परिवर्तनशील व्यवस्था है। प्रत्येक समाज में चाहे-अनचाहे रूप रूप से परिवर्तन की प्रक्रिया चलती रहती है। विश्व में एेसा कोई समाज नहीं है जो परिवर्तन से अछूता रहा हो।

परिवर्तन समाज का एक शाश्वत नियम है। यह समाज के अंातरिक तथा बाहरी या संरचनात्मक दोनों पक्षों में हो सकता है।

किसी युग के आदर्शों एवं मूल्यों में यदि पिछले युग के मुकाबले कुछ नयापन या परिवर्तन दिखाई पड़े तो उसे आंतरिक परिवर्तन कहेंगे और अगर किसी सामाजिक अंग जैसे परिवार, वर्ग, जातीय हैसियत, समूहों के स्वरूपों एवं आधारों में परिवर्तन परिलक्षित हो तो उसे संरचनात्मक परिवर्तन कहेंगे।

यहां यह बात ध्यान देने लायक है कि समाज के जो बुनियादी सामाजिक और सांस्कृतिक तत्व हैं, जैसे परिवार, वर्ग, राजनीति एवं सांस्कृतिक संस्थाएं सदैव मौजूद रहती हैं। ये समाज के स्थायी तत्व हैं।

जो परिर्वन होता है वह इसके बाह्य स्वरूप तथा आंतरिक अंतर्वस्तु में होता है। व्यापक दृष्टि से देखें तो पता चलेगा कि समाज की प्रत्येक संरचना, संगठन एवं सामाजिक संबंध में निरंतर परिवर्तन होता है।

...........................

सामाजिक परिवर्तन की विशेषताएं

आईएम जिटलिन के अनुसार

-सामाजिक परिवर्तन के अध्ययन का संबंध उन प्रकियाओं से है, जिनके द्वारा समाज एवं संस्कृति में बदलाव आता है।

आरएम मैकाइवर और सीएच पेज के मुताबिक-

समाजशास्त्री, होने के नाते, हमारा प्रत्यक्ष संबंध सामाजिक संबंधों से होता है और उसमें आए हुए परिवर्तन को हम सामाजिक परिवर्तन कहेंगे।

एचएम जॉनसन ने कहा- बुनियादी अर्थ में सामाजिक परिवर्तन से अभिप्राय सामाजिक संरचना में परिवर्तन से है।

.................

ऊपर की परिभाषाओं से स्पष्ट है कि परिवर्तन एक व्यापक प्रक्रिया है, समाज के किसी भी क्षेत्र में विचलन को सामाजिक परिवर्तन कहा जा सकता है। विचलन का अर्थ यहां खराब या असामाजिक नहीं है। सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, धार्मिक, नैतिक, भौतिक आदि सभी क्षेत्रों में होने वाले किसी भी प्रकार के परिवर्तन को सामाजिक परिवर्तन कहा जा सकता है। यह विचलन स्वयं प्रकृति के द्वारा या मानव समाज द्वारा योजनाबद्ध रूप में हो सकता है।

परिवर्तन या तो समाज के समस्त ढांचे में आ सकता है अथवा समाज के किसी विशेष पक्ष तक ही सीमित हो सकता है। परिवर्तन एक सार्वकालिक घटना है। यह किसी न किसी रूप में हमेशा चलने वाली प्रक्रिया है

.........................................

Similar questions