Hindi, asked by pari4683, 11 months ago

(ख) सड़क पर चलते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।​

Answers

Answered by vijaykumarsharma2101
57

Answer:

सड़क पर पैदल चलते समय हमेशा बाएं चलें।

सड़क पार करने से पहले बाएं-दाएं देखें कि कोई वाहन तो नहीं आ रहा, फिर पार करें।

वाहन चलाते समय भी हमेशा बाएं चलें और आगे चल रहे वाहन को दाईं ओर से ही ओवरटेक करें। ...

पहले हेलमेट पहनें और फिर दुपहिया की सीट पर बैठें।

ड्राइविंग सीट पर हमेशा सीट बैल्ट लगाकर ही बैठें।

Answered by bhatiamona
37

ख) सड़क पर चलते समय हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।​

सड़क पर करते समय हमें निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए :

व्याख्या :

  • सड़क पर चलते समय हमें बाएँ तरफ़ चलना चाहिए |
  • हमें सड़क पर करते समय दोनों तरफ़ दाएं और बाएँ देखकर सड़क को पार करना चाहिए |
  • सड़क पर चलने के लिए बाएँ तरफ़ बने फुटपाथ का प्रयोग करना चाहिए |
  • सड़क को पार करते समय जेब्रा क्रोसिंग का प्रयोग करना चाहिए |
  • सड़क पर हमें अकेले-अकेले चलना चाहिए , झुंड बनाकर नहीं चलना चाहिए |
  • सड़क पर चलते समय हमें मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |
  • सड़क पर चलते समय हमें इयरफ़ोनस का प्रयोग नहीं करना चाहिए |
Similar questions