Math, asked by nickname4519, 19 days ago

खुशामद करने वाला व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचता है। (1) संज्ञा पदबंध (iif) क्रिया पदबंध (ii) सर्वनाम पदबंध (iv) विशेषण पदबंध​

Answers

Answered by shishir303
3

सही उत्तर है...

➲ संज्ञा पदबंध

‘खुशामद करने वाला व्यक्ति केवल अपने बारे में सोचता है।’ इस वाक्य मे रेखांकित पदबंध ‘खुशामद करने वाला व्यक्ति’ एक ‘संज्ञा पदबंध’ होगा।

‘संज्ञा पदबंध’ में पदो का समूह वाक्य में संज्ञा की तरह कार्य करता है।

पदबंध शब्दो का एक समूह होता है, जो एक विशिष्ट अर्थ प्रयुक्त करता है।  

किसी शब्द का एक अर्थ होता है और उसी अर्थ को एक से अधिक पद एक समूह में मिलकर दर्शाते हो तो वह समूह वाले पदों को ‘पदबंध’ कहते हैं। यह पदबंध एक व्याकरण के पाँच इकाईयों के रूप में हो सकते हैं...  

संज्ञा पदबंध  

सर्वनाम पदबंध  

विशेषण पदबंध  

क्रिया-विशेषण पदबंध  

क्रिया पदबंध  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions