Hindi, asked by yadavsubhash66banka, 9 months ago

(ख) श्रोता कौन है ? उसने तनख्वाह बढ़ाने की प्रार्थना क्यों की?
उत्तर-

(ग) वेतन न बढ़ने पर भी रसीला बाबू जगतसिंह की नौकरी क्यों नहीं छोड़ना चाहता था ?
उत्तर-
(घ) रसीला को रुपयों की आवश्यकता क्यों थी ? उसकी सहायता किसने की ? सहायता करने वाले के
संबंध में उसने क्या विचार किया ?
उत्तर-​

Answers

Answered by bhatiamona
61

ख) श्रोता कौन है ? उसने तनख्वाह बढ़ाने की प्रार्थना क्यों की?

उत्तर- श्रोता का नाम रसीला है , वह एक नौकर है। जो बाबू जगतसिंह के काम करता था|उसका परिवार बहुत बड़ा था , और उसे बहुत कम वेतन मिलता था | वेतन से उसका गुजारा नहीं होता था| उसे मात्र 10 रुपए वेतन मिलता था| घरवालों का गुजारा नहीं चल पाता था| इसलिए उसने तनख्वाह बढ़ाने की प्रार्थना क्यों की|

(ग) वेतन न बढ़ने पर भी रसीला बाबू जगतसिंह की नौकरी क्यों नहीं छोड़ना चाहता था?

उत्तर-वेतन न बढ़ने पर भी रसीला बाबू जगतसिंह की नौकरी इसलिए नहीं छोड़ना चाहता था क्योंकि उसे डर था कि कहीं और उसे ऐसी इज्जत नहीं मिलेगी जहाँ उसे यहाँ मिलती है| इंजीनियर साहब के घर उसकी ईमानदारी पर कोई संदेह नहीं करता।

(घ) रसीला को रुपयों की आवश्यकता क्यों थी ? उसकी सहायता किसने की ? सहायता करने वाले के  संबंध में उसने क्या विचार किया ?

उत्तर-​ रसीला को रुपयों की आवश्यकता थी क्योंकि गाँव से उसके घर से चिटठी आई, जिसमें उसके बच्चों के बीमार होने की बात लिखी थी। रसीला के पास उनका इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं थे। उसने शेख सलीमुददीन के नौकर रंज़ान से  सहायता माँगी। जब रमज़ान ने रसीला का सहायता की तब उसने सोचा कि बाबु साहब के इतनी सेवा की, लेकिन कठिन समय में उसकी सहायता नहीं की पर रमज़ान स्वयं गरीब होते हुए भी परेशानी में उसका साथ दिया।

Similar questions