Hindi, asked by rubinaifra2016, 6 months ago

खुशबूदार अगरबत्तियों का निर्माण कैसे वातावरण में और किन लोगों के द्वारा किया जाता है?

जो हाथ खुशबू रचते हैं उन्हें गंदी गलियों में क्यों रहना पड़ता है? aww​

Answers

Answered by shishir303
5

खुशबूदार अगरबत्तियों का निर्माण कैसे वातावरण में और किन लोगों के द्वारा किया जाता है ?

➲ खुशबूदार अगरबत्तियों का निर्माण छोटी, साधारण गंदी बस्तियों में रहने वाले निर्धन एवं श्रमिक वर्ग के लोगों द्वारा किया जाता है। यह लोग विषम, कठिन तथा दयनीय परिस्थितियों में जीवन यापन करते हैं और अपनी आजीविका चलाने के लिए खुशबूदार अगरबत्तियों का निर्माण करते हैं। इन लोगों को जीवनावश्यक सुख सुविधायें भी ढंग से नहीं मिल पाती।

 

जो हाथ खुशबू रचते हैं उन्हें गंदी गलियों में क्यों रहना पड़ता है ?

➲ जो हाथ खुशबू रखते हैं उन्हें गंदी गलियों में रहने के लिए इसलिए विश्वास होना पड़ता है क्योंकि उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा कोई कार्य नहीं किया जाता है और उन्हें अपने श्रम यह लोग अत्यंत निर्धन होते हैं जिन्हें अपने श्रम के परिणाम स्वरूप मिलने वाली धनराशि भी बहुत कम होती है जिसके कारण वह अपना जीवन स्तर नहीं सुधर पाते और उन्हें गंदी गलियों में रहने के लिए विवश होना पड़ता है  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

 

खुशबू रचते हैं हाथ कविता का मुख्य उद्देश्य क्या है?

https://brainly.in/question/27465087

अर्थ बताइए?  

दुनिया की सारी गंदगी के बीच दुनिया की सारी खुशबू रचते हैं हाथ,

https://brainly.in/question/34314767  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions