Hindi, asked by neha000169, 3 months ago

(ख) देश
2. निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के लिए सही विकल्प चुनकर लिखिए। । 1x5=5
जो पूर्व में हमको अशिक्षित या असभ्य बता रहे
जिस और देखेंगे हमारे चिह्न दर्शक पाएँगे
वे लोग या तो अज्ञ है या पक्षपात जता रहे।
हमको गया बताएंगे, जब जो जहाँ तक जाएंगे।
यदि हम अशिक्षित धे कहें तो, सभ्य वे कैसे हुए?
कल जो हमारी सभ्यता पर थे हसे अज्ञान से
वे आप ऐसे भी नहीं धे, आज हम जैसे हुए।
वे आज लज्जित हो रहे हैं अधिक अनुसंधान से।
ज्यों-ज्यों हमारी प्रचूर प्राचीनता की खोज बढ़ती जाएगी गिरते हुए भी दूसरों को हम चढ़ाते ही रहे
त्यों-त्यों हमारी उच्चता पर आप चढ़ती जाएगी।
घटते हुए भी दूसरों को हम बढ़ते ही रहे।
(1) इस कविता का वाचक कौन है?
(ग) स्वतंत्रता सेनानी (घ) भारतीय सेना
(1) अज्ञ का तात्पर्य है-
(क) पापी
(ख) पाप
(ग) अज्ञानी
(घ) विद्वान
(111) कौन लोग लज्जित हो रहे है?
(क) मारत को असभ्य बताने वाले लोग (ख) भारत को महान बताने वाले लोग
(ग) भारत की निंदा करने वाले लोग
(घ) भारत को शक्तिहीन बताने वाले लोग
(iv) 'गिरते हुए भी दूसरों को हम चढ़ाते ही रहे' का आशय है-
(क) हमने विदेशियों को सहायता दो
(ख) हमने आक्रमणकारियों को बढ़ावा दिया
(ग) हमने स्वयं दीन होते हुए भी दूसरों को उन्नत किया
(घ) हमने पतित होकर भी दूसरों का उद्धार किया
(५) कवि कहना चाहता है कि-
(क) भारतीय संस्कृति प्राचीन है
(ख) भारत का अतीत महान था
(ग) भारतीय संस्कृति महान है
(घ) भारत का वर्तमान महान है​

Answers

Answered by jishnukashyap123456
0

Answer:

I don't know sorry because I didn't know hindi

Similar questions