-
ख. दादा जी क्या चाहते हैं?
ग. कवि किस बात के लिए आगाह कर रहा है?
घ. तुम अपने दादा जी की नाराजगी दूर करने के लिए क्या-क्या करते हो?
ङ. दादा जी को बुलाने वाली आवाजें क्यों नहीं रहीं?
Answers
Answered by
2
Explanation:
दादाजी परिवार के मुखिया हैं। वे संयुक्त परिवार के पक्षधर हैं। घर का प्रत्येक व्यक्ति उनका आदर करता है। दादाजी की खूबी यह है कि घर के प्रत्येक सदस्य की समस्य का समाधान बड़ी ही चतुराई से करते हैं। परिवार को वे एक वट-वृक्ष मानते हैं और घर के सदस्यों को उस वट-वृक्ष की डालियाँ। इसलिए वे एक भी डाली को टूटने नहीं देना चाहते। यहाँ तक कि उन्होंने कहा – मैं इससे सिहर जाता हूँ। घर में मेरी बात नहीं मानी गई, तो मेरा इस घर से नाता टूट जायेगा। इससे निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि दादाजी का चरित्र श्रेष्ठ, धवल एवं सिद्धांतों से जुड़ा हुआ है।
Answered by
0
Answer:
तुम अपने दादा जी की नाराजगी दूर करने के लिए क्या-क्या करते हो?
Similar questions