Social Sciences, asked by Joshi655, 11 months ago

खाद्य और संबंधित वस्तुओं को उपलब्ध कराने में सहकारी समितियों की भूमिका पर एक टिप्पणी लिखें।

Answers

Answered by nikitasingh79
23

उत्तर :

भारत में खाद्य और संबंधित वस्तुओं को उपलब्ध कराने में सहकारी समितियां महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। गरीब लोगों को खाद्यान्न की बिक्री करने के लिए सहकारी समितियों ने कम मूल्य वाली दुकान खोली है।

उदाहरण : 94% राशन की दुकानें सहकारी समितियों द्वारा तमिलनाडु में चल रही है। मदर डेयरी दिल्ली में लोगों को सरकार द्वारा निर्धारित नियंत्रित मूल्यों पर दूध तथा सब्जियां उपलब्ध करवाने का काम कर रही है। गुजरात में अमूल और सफल सहकारी समिति के मुख्य उदाहरण जो लोगों को दुग्ध उत्पादन उपलब्ध करवा रही है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।

Answered by mastresstanisha394
6

उत्तर :

1.भारत में विशेषकर देश के दक्षिणी और पश्चिमी भागों में सहकारी समिति अभी खाद्य सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है |

2.सहकारी समिति निर्धन लोगों को खाद्यान्न की बिक्री के लिए कम कीमत की दुकानें खुलती है उदाहरणार्थ तमिलनाडु में जितनी राशन की दुकानें हैं उनमें से करीब 94 प्रतिशत सहकारी समितियों के माध्यम से चलाई जा रही हैं |

3.दिल्ली में मदर डेयरी ,अमूल आदि दूध खरीदने वाली समितियों ने देश में सफेद क्रांति ला दी है |

4.देश के विभिन्न भागों में कार्यरत सहकारी समितियों के कुछ उदाहरण हैं जिन्होंने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कराई है |

5. ए• डी• एस• अनाज बैंक कार्यक्रम को एक सफल और नए प्रकार के खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के रूप में स्वीकृति मिली है|

मुझे आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा ||

Similar questions