Environmental Sciences, asked by vermanirmal216, 3 months ago

खाद्य श्रंखला और जैव रासायनिक चक्र का उपयोग करते हुए पारिस्थितिक तंत्र की कार्य पद्धति में प्रक्रियाओऔर इसके महत्व को समझाओ​

Answers

Answered by rupalichaurasiya76
1

Answer:

खाद्य श्रृंखला मैं परिस्थिति की विभिन्न जीव की परस्पर भोज्य निर्भरता को प्रदर्शित करते हैं किसी भी परिस्थिति तंत्र में कोई भी जीव भोजन के लिए सदैव किसी दूसरे जीव पर निर्भर होता है वनस्पति अपना भोजन प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा बनाती है इस भोजन के क्रम पहले स्तर पर शाकाहारी जीव आते हैं जो कि पौधे पर प्रत्यक्ष रूप से निर्भर होती है इसलिए पौधे के उत्पादक या स्वयं पोशी और जंतुओं को उपभोक्ता की संज्ञा देते हैं

Explanation:

२:. जैव भू रासायनिक चक्र ( biogeochemical cycle) कई प्राकृतिक चक्र में से एक हैं जिसके तहत रक्षित पदार्थों परिस्थिति तंत्र के जैविक और अजैविक घटकों मे प्रवाह होता है चक्रण के मुख्य रसायनिक तत्व कार्बन (c) हाइड्रोजन ( H) नाइट्रोजन (N) ऑक्सीजन(O) फास्फोरस ( P ) सल्फर ( S) हैं

Similar questions