Hindi, asked by kuankit9801, 7 months ago

(ख) थपकी दे दे जिसे सुलाया,
जिसके लिए लोरियाँ गाई ।
जिसके मुख पर जरा मलिनता,
देख आँखों में रात बिताई । whakya kare​

Answers

Answered by bhatiamona
64

थपकी दे दे जिसे सुलाया, जिसके लिए लोरियाँ गाई ।

जिसके मुख पर जरा मलिनता, देख आँखों में रात बिताई  

प्रश्न में दी गई पुत्र वियोग पाठ से लिया गया है :

माँ अपने पुत्र से बहुत प्यार करती है | वह अपने पुत्र को थोड़ी सी भी परेशानी देखकर खुद भी बहुत परेशान हो जाती है| पुत्र की परेशानी को दूर करने के लिए वह तरह-तरह के उपाय करती है|  

 कवयित्री कहती है कि मैंने अपने पुत्र का हर सुख-दुःख का ख्याल रखा है|  उसने उसे प्यार को थपकियाँ देकर सुलाने की कोशिश की है| उसे सुलाने के लिए मीठी-मीठी लोरियां सुनाई जिससे वह उसे अच्छी नींद आ जाए| पुत्र की आँखों में उदासी देखकर और उसके चेहरे में की चमक को फीकी देखकर उसकी उदासी महसूस कर उसने रात-रात जागकर उसका ख्याल रखा है|

Similar questions