Geography, asked by guddukumar6146, 3 months ago


खादर और बाँगर किसे कहते हैं? इनमें अंतर स्पष्ट करें।​

Answers

Answered by ritusehrawat422
3

Answer:

ये दोनों नदियों द्वारा निर्मित मैदानों को दर्शाते हैं:-

बांगर:- ये मैदान नदियों के तल से ऊँचाई पर स्थित होते हैं। जहाँ पर प्राचीन जलोढ़ मृदा पायी जाती है क्योंकि ताजा अपवाह यहाँ तक नहीं पहुंच पाता, ये मृदा लवणीय या क्षारीय हो सकती है। ऐसे क्षेत्रों में अधिक सिंचाई से भूमि पर नमकीन परत आ जाती है।

खादर:- जबकि ये मैदान नदियों के तल के समान्तर स्थित होते हैं इस कारण यहाँ नयी जलोढ़ मृदा पायी जाती है।

Similar questions