Hindi, asked by ak6567670, 6 months ago

(ख) 'उर्वशी' और 'कश्मीर-सुषमा' के रचयिताओं के नाम लिखिए। ।
(ग) सुमित्रानन्दन पन्त की दो काव्य-कृतियों के नाम लिखिए।​

Answers

Answered by kanvi14
4

(ख) श्रीधर पाठक ने “कश्मीर सुषमा” की रचना 1904 में की थी। श्रीधर पाठक हिंदी साहित्य के एक प्रसिद्ध कवि रहे हैं। उनका जन्म 11 जनवरी 1860 को उत्तर प्रदेश राज्य (उस समय संयुक्त प्रांत) के आगरा नगर में हुआ था।

(ग) सन् १९२२ में उच्छ्वास और १९२६ में पल्लव का प्रकाशन हुआ। सुमित्रानंदन पंत की कुछ अन्य काव्य कृतियाँ हैं - ग्रन्थि, गुंजन, ग्राम्या, युगांत, स्वर्णकिरण, स्वर्णधूलि, कला और बूढ़ा चाँद, लोकायतन, चिदंबरा, सत्यकाम आदि। उनके जीवनकाल में उनकी २८ पुस्तकें प्रकाशित हुईं, जिनमें कविताएं, पद्य-नाटक और निबंध शामिल हैं।

Hope this helps you!!

Similar questions