Hindi, asked by yadavritika236, 9 hours ago

(ख) 'वीरसिंह लकड़ी का कारोबार करता है'-रेखांकित संज्ञा का भेद है- ​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(ख) 'वीरसिंह लकड़ी का कारोबार करता है'-रेखांकित संज्ञा का भेद है- ​

वाक्य में कोई रेखांकित शब्द स्पष्ट नही हो रहा तो किसी एक शब्द का भेद इस प्रकार है

पहले वाले मे वीरसिंह = व्यक्तिवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा में किसी व्यक्ति वस्तु अथवा स्थान के नाम का बोध होता है, मार्या में किसी व्यक्ति के नाम का बोध हो रहा है।

व्यक्तिवाचक संज्ञा के उदाहरण

  • सलमान प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता है।
  • राम गाँव गया है।
  • नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/48148505

मार्या ने अपने अवकाश के समय उन बच्चों के लिए छोटी-सी पाठशाला खोल दी। रेखांकित में संज्ञा है -

भाववाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा

जातिवाचक संज्ञा

द्रव्यवाचक संज्ञा​

Similar questions