Hindi, asked by harshvardhanrathore0, 11 hours ago

(खड प्रश्न 1 निम्नलिखित गद्य खंड को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये - (1x5=5) जीवन का उद्देश्य एक रहस्य है कठिन जरूर है फिर भी ऐसा नहीं है कि उसे जाना ही ना जा सके । लगातार उस पर सोचते रहने से इसके भेदों से पर्दा उठा भी है। आधुनिक | युग में अत्यंत सूक्ष्म तथा वैज्ञानिक आकलन से बने उपकरण सचमुच विलक्षण है । भौतिक शास्त्र के प्रचुर अविष्कार हमें उन विश्वसनीय उपायों का स्पष्ट आभास दे रहे हैं जिनसे जीवन को उन्नत बनाया जा सकता है लेकिन सारे उपकरणों रणनीतियों तथा खोजों के बावजूद ऐसा लगता है कि हम अभी भी नियति के हाथ का खिलौना ही हैं। हम अपनी नियति तय नहीं कर पाते प्रकृति हम पर हावी है। हम उसके आगे स्वयं को असहाय महसूस करते हैं । हमें प्रकृति के प्रभुत्व से मुक्ति पानी ही चाहिए, उसे पाने के लिए हमें एक लंबी यात्रा तय करनी होगी हम प्रकृति की दया पर जीते हैं। उसकी दया पर ही बने रहना सचमुच मुक्ति नहीं कही जा सकती है। हमारे उत्साही मन को उस समय बेरुखी बेबसी जकड़ लेती है जब हम प्रकृति की मार को सहते हैं । बाढ़ तूफान या भूकंप आदि का शिकार हो जाते हैं।

Answers

Answered by khushnawazaakhter
0

Answer:

I am kashmiri I don't know hindi do you know kashmiri cxe chakh phatir gamich pagal

Similar questions