Science, asked by poorvi828e, 2 months ago

खण्ड (अ)

बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया । बूझो यह देखकर आश्चर्यचकित है बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(4)

1. रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

2. रक्त का रंग लाल क्यों होता है?

3.रक्त में पाई जाने वाली कोशिकाओं के नाम लिखिए।

4.कौन-सीरक्त वाहिकाएँरक्त का थक्का जमाने में सहायक है?

please answer all​

Answers

Answered by guptashwetapawan1984
2

Answer:

rtuvddgccgui the same perimeter as this is a type of a rectangular field are 15 a good time to achieve such an amazing day for the answer to this is an easy task force

Answered by vinod04jangid
0

Explanation:

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

(ii) रक्त का रंग लाल क्यों होता है?

उत्तर- हीमोग्लोबिन की उपस्थिति के कारण रक्त का रंग लाल होता है।

(iii) रक्त में पाई जाने वाली कोशिकाओं के नाम लिखिए।

उत्तर- रक्त में पाई जाने वाली कोशिकाओं के नाम- (1) लाल रक्त कोशिकाएँ (RBC) (2) श्वेत रक्त कोशिकाएँ(WBC)

(iv) कौन-सी रक्त वाहिकाएँ रक्त का थक्का जमाने में सहायक है?

उत्तर- पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) जिसे थ्राम्बोसाइट्स भी कहते हैं के कारण

Similar questions