(खण्ड अ)
पाठ 'दशहरा में दिए गए अलग-अलग शहरों में दशहरा मनाया जाता है शहरों में मनाए जाने वाले दशहरे में क्या
अन्तर है, लिखिए। आपके गाँव/शहर में दशहरा केसे मनाया जाता है ?
Answers
Answered by
14
Answer:
दशहरा (विजयादशमी या आयुध-पूजा) हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। अश्विन (क्वार) मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को इसका आयोजन होता है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को 'विजयादशमी' के नाम से जाना जाता है (दशहरा = दशहोरा = दसवीं तिथि)। दशहरा वर्ष की तीन अत्यन्त शुभ तिथियों में से एक है, अन्य दो हैं चैत्र शुक्ल की एवं कार्तिक शुक्ल की प्रतिपदा।
Answered by
0
Answer:
I hope answer is helpful to us
Attachments:
Similar questions