Hindi, asked by roopendrasinghsinghr, 5 months ago

खण्ड "ब"
1.3 आपके क्षेत्र में भीषण बाढ़ के कारण मची तबाही और राहत कार्यों की
अपर्याप्तता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुये राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र
लिखिए।

Answers

Answered by manaswimore9
2

Answer:

श्रीमान जी,

विषय: बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए पत्र।

जैसा कि आप को भी विदित है कि हमारा _________ (जिले का नाम) जिला बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है। घरों में पानी घुसा हुआ है। लगभग सारी फसलें नष्ट हो चुकी हैं। पशुओं का भी बुरा हाल है। परन्तु कहीं भी प्रशासन की तरफ से कोई सहायता दिखाई नहीं दे रही।

हम ________ (शहर का नाम) निवासी आप से प्रार्थना करते हैं कि प्रशासन की तरफ से हमारी सहायता की जाए। पानी निकासी के लिए पम्प लगाए जाएं। पशुओं के लिए चारे का इंतजाम किया जाए और उन्हें किसी ऊंचे स्थान पर ले जाने का भी इंतजाम किया जाए।

इसमें हम सब भी मिल कर काम करने के लिए तैयार हैं। आपसे पुनः अनुरोध है कि हमारी मुसीबत को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द प्रशासन हरकत में आए।

धन्यवाद

प्रार्थी,

शहर निवासी

Similar questions