(खण्ड-ख) पाठ्य पुस्तक
प्र0-2 पठित पाठों के आधार पर किन्हीं पर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क) तीसरे दिन की सुबह अतिथि के किस अनुग्रह ने उसके किस इरादे को स्पष्ट कर दिया? लेखक पर इसका क्या प्रभाव पड़ा?
ख) 'घूल पाट के माध्यम से लेखक ने नगरीय सभ्यता पर दय-वया व्यंग्य किए है?
ग) पर्वतारोहियों को हिमपात के समय वया-क्या परेशानियाँ उठानी पड़ती थी?
घ) भगवाना की माँ की चारित्रिक विशेषताएं लिखिए?
ड) अंगदोरजी की पर्वतयात्रा की क्या विशेषता थी?
प्र0-3 पठित पाठों के आधार पर किन्हीं चार प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
क) 'एक फूल की चाह कविता से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?
ख) सुनि अटिलैंह लोग सब, हॉटि न लैंहै कोय पक्ति का माव स्पष्ट कीजिए?
ग) रैदास की भक्ति की विशेषताओं का वर्णन कीजिए?
घ) भक्तो के अनुसार सुखिया के पिता के मंदिर में जाने से क्या अनर्थ हो गया था?
ड) समुद्र के स्थान पर कीचड़ के जल की प्रशंसा क्यों की गई है?
प्र०-4 क) चक्षुश्रवा का क्या अर्थ है ? यह किसके लिए प्रयोग किया गया है और क्यार पाट के आधार पर बताइए।
ख) गिल्लू को महादेवी का साथ पसंद था। कथन को स्पष्ट करिए।
(खण्ड-ग)
प्र0-5 व्यायाम के महत्त्व को बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखिए।
अथवा
किकेट मैच के विषय में हुई दो मित्रो के बीच की बातचीत को संवाद के रुप में लिखिए।
प्र0-6 नेत्रदान' विषय पर एक नारा लिखिए।
अथवा
जन्मदिवस पर एक शुभकामना संदेश लिखिए।
Answers
Answered by
1
मेरे प्रिय दोस्त मैं तुम्हें तुम्हारे जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैंने तुम्हारे लिए एक तोहफा भेजा है उसे खोलकर जरूर देखना और मुझे बताना कि वह तुम्हें कैसा लगा। मैं चाहती हूं कि तुम्हारा जन्म दिवस बहुत अच्छा जाऐ ।
Similar questions