Science, asked by questionary, 8 months ago

खण्डन बखण्डन से किस प्रकार प्रिलदूध खंडन बहू खंडन से किस प्रकार भिन्न है ​

Answers

Answered by vermadarsh8948
1

Answer:

:

द्विखंडन

बहुखंडन

1. द्विखंडन विधि में कोई जीव एक कोशिका से दो कोशिकाओं में विभाजित हो जाता है।

1. परन्तु बहुखंडन में एक कोशिका कई संतति कोशिकाओं में परिवर्तित हो जाती हैं।

2. अमीबा में द्विखंडन द्वारा एक अमीबा किसी तल से दो भागों में विभक्त हो जाता है तथा कालाजार के रोगाणु, लेस्मानिया में कोशिका के एक सिरे पर कोड़े के समान सूक्ष्म संरचना होती है। ऐसे जीवों में द्विखंडन एक निर्धारित तल से होता है।

2. मलेरिया परजीवी, प्लाज्मोडियम में एक कोशिकी जीवों के बाहर एक परत चढ़ी होती है, जिसके अंदर कई कोशिकाएँ बन जाती हैं। और बाहर का आवरण करने पर ये कोशिकाएँ मुक्त हो जाती हैं।

Similar questions