Hindi, asked by Adityashrivastava65, 3 months ago

khanpan ki badalti tasveer me postik aur fast food me antar bataye​

Answers

Answered by ganeshholge7
0

Answer:

खानपान की बदलती तस्वीर ... आज फास्ट फूड ने हर घर में अपना घर बना लिया है और ...

Answered by Anantsharma01
1

Explanation:

# जंक फूड खाने से स्वास्थ्य खराब होता है और स्वस्थ भोजन खाने से स्वास्थ अच्छा रहता है.

# जंक फूड से किसी प्रकार को पोषण नहीं मिलता है जबकि स्वस्थ भोजन से पोषण और शक्ति मिलती है.

# यदि नियमित रूप से स्वस्थ भोजन लिया जाये तो शरीर सदैव स्वस्थ और फिट रहता है जबकि जंक फ़ूड अधिक खाने से शरीर अस्वस्थ और मोटापा बढ़ता है.

# जंक फ़ूड में आने वाली चीजे चिप्स, नमकीन, बिस्किट, फ्रेंचफ्रिज़, पापड़, आदि हैं जबकि स्वस्थ भोजन में आने वाली चीजें दाल, चावल, रोटी, हरी सब्जियां, सलाद, फल, दही, दूध आदि हैं.

# जंक फ़ूड को अस्वस्थ भोजनऔर स्वस्थ भोजन को पौष्टिक भोजन भी कहते हैं.

# डॉक्टर सदैव स्वस्थ भोजन खाने की सलाह देता हैं न कि जंक फ़ूड की.

# जंक फ़ूड जल्दी बनने वाला भोजन है जबकि स्वस्थ भोजन जल्दी और समय लेके दोनों तरह से बनता है.

# हमे रोजाना भोजन में दाल, चावल, सब्जी और रोटी का सेवन करना चाहिए न कि चिप्स, नमकीन, बिस्किट, फ्रेंचफ्रिज़, पापड़, आदि का.

Please mark it as brilliantest

Similar questions