,
खत
क) एक हमारी आसमान छत,
एक हमारी साँस पवन है।
-इन पंक्तियों के द्वारा बच्चे क्या कहना चाहते हैं?
Answers
Answered by
0
Answer:
हमरी ईक ही चाट है जिस्से आला रीहते हैम या वॉयस चैट है आसमन
Explanation:
Answered by
1
उत्तर:
प्रस्तुत पंक्तियों में बच्चे एकता का संदेश देते हैं कि विश्व के सभी जन आपस में भाई बहन हैं। जो एक आसमान के नीचे रहते हैं वह समान हवा से सांस लेते हैं।
व्याख्या :
प्रस्तुत पंक्तियां "एक हमारी आसमान छत, एक हमारी साँस पवन है" द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी द्वारा लिखित हैं। इन पंक्तियों में माहेश्वरी जी ने बच्चों की कविता के माध्यम से एकता, भाईचारे व बंधुत्व का संदेश दिया है। इन पंक्तियों में वे कहते हैं कि हम सब जन एक ही जननी की संताने हैं। हम सभी के सर पर एक समान विस्तृत नीला आकाश फैला है तथा हम सभी मनुष्य एक ही सांस को लेकर जीवित हैं।
इस प्रकार इन पंक्तियों बच्चों के माध्यम से एकता, समानता, भाईचारे व बंधुत्व का संदेश दिया गया है।
#SPJ2
Similar questions