khel ka mahatva batate hue mitra ko patra
Answers
Answered by
4
पता.................
दिनांक: ...........
प्रिय सखी मंजू,
बहुत प्यार!
बहुत समय हो गया है तुमसे मिले हुए। कुछ समय पूर्व हमारी अन्य सखी मालविका से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उससे पता चला कि तुम अपना सारा समय पुस्तकें पढ़ने में व्यतीत करती हो। खेलों में भाग लेना और व्यायाम करना तुमने छोड़ दिया है। अब तुम संध्या के समय भी खेलने नहीं आती हो। पुस्तकें पढ़ना अच्छी बात है। ये हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं और मनुष्य की सच्ची मित्र भी कहलाती हैं। परन्तु स्वास्थ्य मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। हमने यदि अपने स्वास्थ्य की अनदेखी की तो जल्द ही बीमार पड़ सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तुम्हें शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य होना आवश्यक है। इसके लिए तुम्हें खेलों के लिए भी समय निकालना ज़रूरी है। व्यायाम करना भी अच्छा होता है। यह समय का अपव्यय नहीं है बल्कि स्वयं को स्वास्थ्य रखने के आवश्यक उपाय हैं।
मुझे विश्वास है कि तुम मेरी सलाह पर गौर करोगी एवं खेलों में हिस्सा लेना आरंभ करोगी।
तुम्हारी सखी,
मधु
pls mark it as brainliest hope u would like this answer
दिनांक: ...........
प्रिय सखी मंजू,
बहुत प्यार!
बहुत समय हो गया है तुमसे मिले हुए। कुछ समय पूर्व हमारी अन्य सखी मालविका से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ था। उससे पता चला कि तुम अपना सारा समय पुस्तकें पढ़ने में व्यतीत करती हो। खेलों में भाग लेना और व्यायाम करना तुमने छोड़ दिया है। अब तुम संध्या के समय भी खेलने नहीं आती हो। पुस्तकें पढ़ना अच्छी बात है। ये हमारे ज्ञान को बढ़ाती हैं और मनुष्य की सच्ची मित्र भी कहलाती हैं। परन्तु स्वास्थ्य मनुष्य के लिए अति आवश्यक है। हमने यदि अपने स्वास्थ्य की अनदेखी की तो जल्द ही बीमार पड़ सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिए तुम्हें शारीरिक तौर पर स्वास्थ्य होना आवश्यक है। इसके लिए तुम्हें खेलों के लिए भी समय निकालना ज़रूरी है। व्यायाम करना भी अच्छा होता है। यह समय का अपव्यय नहीं है बल्कि स्वयं को स्वास्थ्य रखने के आवश्यक उपाय हैं।
मुझे विश्वास है कि तुम मेरी सलाह पर गौर करोगी एवं खेलों में हिस्सा लेना आरंभ करोगी।
तुम्हारी सखी,
मधु
pls mark it as brainliest hope u would like this answer
Answered by
0
Explanation:
saksham pro football match in charge
Similar questions