Hindi, asked by cpsanjeev2651, 1 year ago

Khel kud mein bhag lene ke Karan aap ghar deri se pahunche is raste is mein Mata Ji ke sath vah apna vartalap ko sau shabdon mein likhiye

Answers

Answered by Priatouri
17

माँ और पुत्र के बीच खेलों पर संवाद:

Explanation:

माँ: बेटा राम आज तुम इतनी देर से क्यों आए।

बेटा: माँ आज विद्यालय में स्पोर्ट्स कमेटी ने विद्यार्थियों का विभिन्न खेलों में चुनाव किया।

माँ: चुनाव कैसा??

बेटा: माँ खेलों मैं अंतरराज्यीय स्तर के बाद राष्ट्रीय स्तर आता है और क्योंकि मैंने अंतरराज्यीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया था तो मुझे भी राष्ट्रीय स्तर पर खिलाने के लिए ले जाया जा रहा है।

माँ: कहां ले जाएंगे तुम्हें??

बेटा: माँ इस बार हमें हिमाचल लेकर जाया जा रहा है।  

माँ: चलो यह तो बहुत अच्छी बात है तुम खेलों में बढ़ रहे हो लेकिन पढ़ाई का क्या??

बेटा: बस मैं एक बार में राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर वापस आ जाऊं फिर मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूंगा।

माँ: चलो ठीक है यह भी देख लेते हैं।

ऐसे और संवाद पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले :  

माँ और बेटे में हुई दुरभाष बातचीत को संवाद के रूप में लिखिए

brainly.in/question/2858687

Similar questions