khelon ke mahatva essay in Hindi
Answers
शारीरिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए खेल सबसे अच्छा तरीका है, जो बहुत लाभदायक है।
बहुत से देशों में खेलों को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है, क्योंकि वे एक व्यक्ति के जीवन में खेल के वास्तविक लाभ और व्यक्तिगत व पेशेवर जीवन में इसकी आवश्यकता को जानते हैं।
किसी धावक (एथिलीट) या पेशेवर खिलाड़ी के लिए शारीरिक गतिविधियाँ बहुत महत्वपूर्ण होती हैं।
यह उनके और उनके जीवन के लिए बहुत मायने रखती है। खेल खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा अवसर रखता है।
कुछ देशों में, कुछ अवसरों कार्यक्रमों और त्योहारों के आयोजन पर स्पोर्ट्स और खेल गतिविधियाँ आयोजित की जाती हैं, उदाहरण के लिए; प्राचीन यूनान के ओलम्पियाड को सम्मान प्रदर्शित करने के लिए ओलम्पिक खेलों का आयोजन किया जाता है।
hope it helps@_@
आज के आधुनिक और प्रगतिशील युग में मानव जल्द ही अपना विकास करना चाहता है और सब कुछ जल्दी ही पा लेना चाहता है । वह समय के साथ इतनी तेजी से दौड़ लगाता है कि अपना शारीरिक और मानसिक संतुलन संभाल नहीं पाता । ऐसे समय में फिर से अपने जीवन में संतुलन लाने के लिए वह खेलों की तरफ मुड़ता है । खेल किसी भी उम्र का व्यक्ति कोई भी खेल , खेल सकता है आज के इस दौर - भाड़ और तनाव युक्त जिंदगी से दूर होने के लिए व्यक्ति खेलों की ओर मुड़ा है ।
दुनिया में खेल का महत्व आज से नहीं मगर इतिहास में इसका मूल्य व्यक्ति के जीवन में समझाने का प्रयास किया गया है खेल व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है वहां किसी भी तनावपूर्ण स्थिति को दूर करने में सहायक रूप बनता है और व्यक्ति में नया साहस और स्फूर्ति फल देता है । विद्यार्थीयों के स्कूल काल में ही खेल एक अभिन्न अंग है विद्यार्थियों को खेल खेलना बहुत ही अच्छा लगता है खेल जो दो व्यक्ति या दो समूहों के बीच में खेला जाता है खेल इनाम या आनंद के लिए भी खेला जाता है ।
खेल के दो प्रकार होते हैं खेल का एक प्रकार आउटडोर खेल है जो ज्यादातर मैदान में खेला जाता है जैसे क्रिकेट कमा हॉकी कमा डॉट वॉलीबॉल आदि खेल है आउटडोर खेल को खेलने से विद्यार्थीयों मैं नियमितता , धैर्य लगन जैसे आदि गुणों का विकास होता है जो विद्यार्थी के भविष्य के जीवन को समूह कार्य और अनुशासन जैसे गुणों का विकास करता है इसके साथ-साथ विद्यार्थी के शारीरिक और मानसिक क्षमता का भी विकास होता है इनडोर खेल जो घर के अंदर या स्कूल के अंदर भी खेलें जाते हैं शतरंज सुडोकू आदि खेल विद्यार्थी के मानसिक शक्ति और मन एकाग्र करने की क्षमता का विकास करते हैं कोई खेल ऐसे हैं जो दोनों प्रकारों में भी आते हैं जिसे खेलने से विद्यार्थी के शारीरिक और मानसिक क्षमता का विकास करते हैं ।
खेल का सच्चा आनंद बाल्यावस्था में ज्यादा आता है बच्चे खेल खेलने में कभी भी थकते नहीं है, वह खेल चाहे घर का हो या अपने गली मुहल्लों का । बच्चों को खेलने के लिए ना कोई इनाम की आशा होती है ना ही कोई नाम कि वह तो बस अपने दोस्तों के साथ खेल खेलने में आनंद लेना ही चाहते है उनके लिए तो खेल मात्र आनंद प्राप्त करने का साधन होता है हर एक खेल के अपने - अपने नियम और खेलने के तरीके अलग-अलग होते हैं । जो आजकल स्कूलों द्वारा उसके अभ्यासकम्र में शामिल करके बच्चों के जीवन में उनका महत्व और उनसे मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त कराना है ।
आज के समय में खेलकूद का भी एक विषय और ताश भी होते हैं जिसमें खेल के विशेषज्ञों द्वारा खेल बच्चों को सिखाया जाता है जिससे बच्चे बचपन से ही अनुशासन समय बदला समूह में कार्य करने जैसे गुणों का विकास होता है जो बच्चों के जीवन में आगे चलकर बहुत ही उपयोगी हो सकते हैं । खेल सिर्फ स्कूलों में ही नहीं मगर आजकल तो देश की विकास के पहचान के रूप में भी देखा जाता है । विदेशों में तो खास खेलों का आयोजन किया जाता है जिसमें अलग-अलग देश उस में भाग लेते हैं और अपने खिलाड़ियों द्वारा खेल खेलकर विजय होते हैं । खेल को तो आजकल अपने कैरियर के रूप में भी चुना जाता है जिसमें माहिर होकर खिलाड़ी नाम पिता प्रसिद्धी आदि भी पा सकता है । किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए कठिन मेहनत सच्ची लगन की जरूरत होती है उसी तरह खेल जगत में आगे बढ़ने के लिए शारीरिक और मानसिक दोनों तंदुरुस्त हो वह बहुत ही आवश्यक है ।
खेल को बढ़ावा देने के लिए आजकल सरकार द्वारा भी प्रोत्साहन और इनाम आदि का प्रबंध किया गया है जिसमें हर खिलाड़ी जब देश के लिए कोई खेल खेलता है तब उस खिलाड़ी के साथ साथ देश का भी नाम रोशन करता है खेल चाहे किसी भी प्रकार का खेला जाए बस वह सच्चे मन , लगन , आत्मविश्वास के साथ खेला जाए तो वह उसमें जरूर सफल होता है ।
खेल का महत्व देश और हर किसी के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण है खेल से ही हम अपना संपूर्ण विकास कर सकते हैं इसलिए आज के युग में हर व्यक्ति ने खेल के महत्व को जाना , समझा और स्वीकार किया है खेल का मनुष्य के जीवन में बहुत ही महत्व है ।
Hope it helps .
PLEASE MARK IT AS A BRAINLIEST ANSWER