Hindi, asked by shimlarajput27181, 10 months ago

Khirki ka shisha todne par balak ka padosi se samvad lekhan

Answers

Answered by PravinRatta
38

बालक: अंकल आपके घर में मेरी गेंद चली गई है। कृपया दे दीजिए।

पड़ोसी: तुम्हे पता भी है तुम्हारी गेंद की वजह से मेरे खिड़की का शीशा टूट गया है।

बालक: मैंने जानबूझ का नहीं मारा था उधर। गलती से बैट जोड़ से लग गया और गेंद इधर आ गई। मेरी मनसा आपके खिड़की के शीशे तोड़ने की नहीं थी।

पड़ोसी: लेकिन मैंने बहुत महंगा शीशा लगाया था वो तो टूट गया ना। अब उसका क्या?

बालक: मुझे माफ़ कर दीजिए अंकल। गलती से मेरे से यह हुआ है।

पड़ोसी: ठीक है लेकिन पहले तुम माफी मांगों की दुबारा ऐसी गलती नहीं करोगे।

बालक: जी, अब मैं ऐसी गलती नहीं करूंगा।

पड़ोसी: ठीक है, यह लो अपनी गेंद। और दुबारा मत करना कुछ भी नहीं तो माफ़ नहीं करूंगा।

Similar questions