Khoi hui vastu lotane ke liye kisi aparichit Ko letter likhkar aabhar vyakt kijiye
Answers
२४,प्रोफ.कॉलोनी
पुणे ।
दिनांक _______
आदरणीय प्रेम कुमार जी ,
नमस्कार ।
मेरा नाम चाँद है पहचान ही लिया होगा जिसका बैग अपने लौटाया था ।मेरे आपसे मुलाकात नहीं हुई इसलिए चिठ्ठी लिख कर आभार व्यक्त कर रहा हूँ ।आप बहुत नेक दिल और सच्चे इंसान है ।आज के देश मेँ जहा चोरिया बढ़ रहे है वही आप सा महान इंसान भी है ।
मैं उस दिन को कभी भूल नहीं सकता जब मेरा बैग बस मैं छूट गया और पता चलने पर मेरे पसीने ।उसमे मेरा चेकबुक , आइडेंटिटी और अन्य कई जरुरी कागजात थे।उस समय मैं खुद को बहुत असहाय महसूस कर रहा था।पर जब आप द्वारा मेरे पते पर मेरा बैग आया तोह मैं बहुत खुश हुआ ।आपकी इस सहायता के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद् ।
भवदीय ,
चाँद
Answer:
आदरणीय संतोष जी,
सादर नमस्कार।
आपके द्वारा भेजा गया मेरा खोया हुआ बैग मुझे मिल गया है। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! न आप मुझे जानते हैं और न मैं आपको जानता हूँ। आपके और मेरे बीच बस एक ही रिश्ता है इंसानियत का। मैं अपना खोया हुआ बैग पाकर आपका हृदय से कृतज्ञ हूँ। मेरा मन आपके लिए शुभकामना व्यक्त कर रहा है।
आपको ज्ञात नहीं होगा, इस बैग में कीमती जेवरात और आवश्यक कागजात थे। मैं अपना बैग खो जाने पर बहुत बेचैन और परेशान था। मुझे लग रहा था – इतनी बड़ी दुनिया में कौन मेरा बैग वापस करेगा? परंतु आप देवता हैं, जो आपने मेरा बैग वापस कर दिया वर्ना मैं तो किसी पर विश्वास ही नहीं करता था। परंतु आज मुझे ज्ञात हुआ है कि हर में आप जैसे अच्छे और सच्चे इंसान भी हैं।
संतोष जी! आपकी ईमानदारी ने मुझे नया विश्वास और उस प्रदान किया है। यदि मेरे योग्य कोई सेवा हो तो नि:संकोच अवश्य लिखिएगा। यदि मैं आपके कुछ काम आ सका, तो अपने जीवन धन्य समझूंगा।
एक बार पुनः बहुत-बहुत धन्यवाद
pls follow