Hindi, asked by chandhana56, 1 year ago

Khoon Ko bhanumati Ka pitara kyu Kaha jata hai

Answers

Answered by JennyReet11
420
भानुमती का पिटारा’ हिन्दी में एक लोकोक्ति है जिसका अर्थ है एक पिटारे में कई तरह की वस्तुएँ। खून को ‘भानुमती का पिटारा’ कहा जाता है क्योंकि यदि सूक्ष्मदर्शी से खून की एक बूँद को जाँचा जाए तो उसमें लाखों की संख्या में लाल रक्त कण मौजूद मिलेंगे जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। इसके अलावा कुछ कण सफ़ेद तथा कुछ रंगहीन होते हैं। तरल भाग प्लाज्मा होता है रंगहीन कण प्लाज्मा में तैरते रहते हैं। इन्हीं विविधताओं के कारण खून को भानुमती का पिटारा कहा जाता है।

chandhana56: please make shortly
JennyReet11: you make it
Answered by swapnasabu1973
274

Explanation:

खून को भानुमती का पिटारा इसलिए कहा गया है क्यूंकि भानुमती के पिटारे के जैसे रक्त में अलग अलग कन है।

Similar questions