Hindi, asked by yadav831, 10 months ago

KIS KHUSHI ME LADLI KO NEEND A RAHI THI

Answers

Answered by shishir303
1

¿ किस खुशी में लाडली को नींद नही आ रही थी ?

✎... लाडली को बूढ़ी काकी को पूड़ियां देने की खुशी के कारण नींद नहीं आ रही थी।

‘बूढ़ी काकी’ लाडली बूढ़ी काकी से स्नेह करती थी। घर में हुए समारोह में जब बूढ़ी काकी से किसी ने खाने के लिए नहीं पूछा तो लाडली ने अपने हिस्से की पूड़ियां न खाकर अपनी पिटारी में छुपा लीं, क्योंकि अपनी माँ के सामने बूढ़ी काकी को पूड़िया देने की उसकी हिम्मत नही थी। वह सबके सोने का इतंजार करने लगी ताकि चुपचाप पूड़ियां काकी को दे आये। काकी को पूड़ियां देने की खुशी होने के कारण उसको नींद नही आ रही थी।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न—▼

बूढ़ी काकी को ललचाने वाले व्यंजन

https://brainly.in/question/14229416

बूढ़ी काकी - प्रेमचंद की कहानी का सारांश

https://brainly.in/question/9797121  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions