Environmental Sciences, asked by kashyaphimupriya, 11 months ago

Kis Tarah Van paristhiti ki Pranali ko smarthan or vaisvik taapman ko simith krta h ​

Answers

Answered by yamini99999
8

Answer:

इस मंत्रालय का मुख्य दायित्व देश की झीलों और नदियों, जैव विविधता, वनों और वन्यजीवों सहित इसके प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण, पशु-कल्याण और प्रदूषण का निवारण एवं उपशमन सुनिश्चित करने से संबंधित नीतियों और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करना है। इन नीतियों और कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में मंत्रालय सतत् विकास और जन-कल्याण को बढ़ावा देने के सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होता है।

यह मंत्रालय देश में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी), दक्षिण एशिया सहकारी पर्यावरण कार्यक्रम (एसएसीईपी), अंतर्राष्ट्रीय एकीकृत पर्वत विकास केंद्र (आईसीआईएमओडी) के लिए और पर्यावरण एवं विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीईडी) के पालन के लिए भी नोडल एजेंसी की तरह कार्य करता है। इस मंत्रालय को बहुपक्षीय निकायों, जैसे- सतत विकास आयोग (सीएसडी), वैश्विक पर्यावरण सुविधा (जीईएफ) और क्षेत्रीय निकायों, जैसे कि एशिया और प्रशांत के लिए आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईएससीएपी) तथा दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के पर्यावरण से संबंधित मामले भी सौंपे गए हैं।

Similar questions