Hindi, asked by melvinlty3106, 1 year ago

kisano ki durdasha dur karne me vigyan ka yogdan

Answers

Answered by mchatterjee
7
आज हम सब आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं। इस युग में बहुत से परिवर्तन समय समय पर आए। इस तरह ही वैज्ञानिक युग में वैज्ञानिक परिवर्तन भी आए।

हम सबकी जीवन शैली बहुत हद तक बदल चुकी है। किसानो के जीवन में भी वैज्ञानिक युग का बहुत परिवर्तन आया है।

किसान लोग पहले हर से खेत जोतने जाते थे। मगर आज ट्रैक्टर से हल जोतते थे। सिंचाई के लिए मशीन आ चुका है। हाथ से कम और मशीन से ज्यादा काम होता है।

सोलर पैनल के माध्यम से पंप सिस्टम भी आया है।

sarojgupta1865: Thnx
mchatterjee: welcome
Similar questions